Noida News: केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल

उदयांचल सूर्य को अर्घ्य दिया फिर जल ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत पूरा कियानोएडा/ग्रेटर नोएडा। जिले में मंगलवार सुबह छठ व्रतियों ने उगते सूर्य अर्घ्य देकर लोक आस्था के महापर्व को समापन किया। महिलाओं और पुरुषों ने घर लौटकर जल ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया। ग्रेटर नोएडा व वेस्ट के विभिन्न सेक्टर-सोसाइटी में आयोजन हुआ। आईईसी कॉलेज के सामने पार्क, सेक्टर ईटा एक, कुलेसरा हिंडन पुश्ता, कासना, नवादा, सेक्टर-36, ग्रेनो वेस्ट के महागुन मंत्रा-वन, गौड़ सिटी के लेक व्यू पार्क, एक मूर्ति चौक आदि स्थानों पर छठ घाटों पर बिहार की संस्कृति देखने को मिली। कृत्रिम घाटों पर सजे पारंपरिक सूप, केले, गन्ना, नारियल और प्रसाद की सुगंध ने बिहार और पूर्वांचल की लोकसंस्कृति को जीवंत कर दिया।नोएडा के सेक्टर-110 स्थित लोटल पनाश सोसाइटी, सेक्टर-71 में सहयोग छठ पूजा समिति, सेक्टर-117 स्थित कृष्णा अपार्टमेंट, सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जोडिएक, सेक्टर-74 स्थित सुपरटाउन, सेक्टर-82 में अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिसर समेत तमाम स्थानों पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने छठ पर्व को सूर्योपासना, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया।सेक्टर-31 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में महोत्सव संपन्न हुआ। नोएडा स्टेडियम में प्रवासी महासंघ नोएडा की ओर से पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि इस वर्ष भी अस्थायी कुंड बनाकर श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया।प्रसाद लेने पहुंचे सोसाइटी निवासीयमुना सिटी। सुबह की पहली किरण के साथ ही गौड़ यमुना सिटी के पार्क में बने कृत्रिम तालाब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने छठी मइया की पूजा-अर्चना की और पारंपरिक छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। तालाब किनारे ढोलक की थाप और गीतों की गूंज से पूरा माहौल आस्था से सराबोर रहा। पूजन के बाद व्रतियों ने परिवारजनों संग प्रसाद ग्रहण किया। सोसाइटी निवासी प्रसाद लेने छठ घाट पर पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल #SunflowerBloomsOnTheBananaLeaf #SubahSamachar