Sunita Williams: धरती पर वापसी के बाद सुनीता विलियम्स को हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं, विस्तार से जानिए
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में लगभग नौ महीने रहने के बाद अब पृथ्वी पर लौटने के लिए तैयार हैं। नासा की ओर से दी गई जानकारियों के मुताबिक 18 मार्च को शाम करीब 5:57 मिनट पर उनके धरती पर उतरने की उम्मीद है। दोनों बीते साल 2024 में जून में बोइंग के स्टारलाइनर यान से अंतरिक्ष पहुंचे थे, लेकिन यान में तकनीकी खराबी के चलतेवापस नहीं आ सके। अब स्पेसएक्स का ड्रैगन क्राफ्ट यान रविवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा है। पृथ्वी से अलग दुनिया में करीब 290 दिन बिताने के बाद दोनों वापस आ रहे हैं। अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण बहुत कमहोने तथा प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण सेहत पर कई तरह से नकारात्मक असरहोताहै। ऐसे में सवाल उठता है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती परवापस आने के बाद किस तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 14:17 IST
Sunita Williams: धरती पर वापसी के बाद सुनीता विलियम्स को हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं, विस्तार से जानिए #HealthFitness #International #SunitaWilliamsLatestNews #SunitaWilliamsReturnToEarth #सुनीताविलियम्स #SubahSamachar