दिल्ली धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: यूएपीए में आरोपी को जमानत से इन्कार; मिली थी भड़काऊ सामग्री
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली धमाके के एक दिन बाद गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के मामले में आरोपी को जमानत देने से इन्कार कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने कहा, संदेश देने कaे लिए यह सबसे अच्छी सुबह है। सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा, आरोपी के पास से भड़काऊ सामग्री बरामद हुई है। इस पर आरोपी के वकील सिद्धार्थ दवे ने दलील दी, सिर्फ इस्लामी साहित्य बरामद हुआ है। जस्टिस मेहता ने कहा, आरोपी ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिस पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जैसा झंडा देखा गया था। दवे ने भी स्वीकार किया, दिल्ली की घटना के बाद इस मामले पर बहस करने के लिए यह सबसे अच्छी सुबह नहीं है। उन्होंने कोर्ट को बताया, आरोपी दो साल से अधिक समय से जेल में है, लेकिन अदालत ने कहा कि उसके खिलाफ आरोप गंभीर हैं। दवे ने कहा कि कोई आरडीएक्स या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई और आरोपी 70 फीसदी दिव्यांग है, पर अदालत ने आरोपी को जमानत देने से इन्कार कर दिया। दो साल बाद जमानत के लिए फिर कर सकता है आवेदन कोर्ट ने हालांकि आदेश दिया, मुकदमा दो साल में पूरा किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो अभियुक्त जमानत के लिए फिर से आवेदन कर सकता है। बशर्ते मुकदमे में देरी उसकी वजह से न हुई हो। इससे पहले मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आरोपी को जमानत देने से मना कर दिया था। शीर्ष कोर्ट ने कहा, देश में आतंक फैलाने की कोशिश का आरोप पीठ ने याचिकाकर्ता को राहत देने से इन्कार करते हुए कहा, उस पर देश में आतंक का घेरा बनाने की कोशिश करने का आरोप है। वह भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा था। क्षमा करें कोई राहत नहीं दे सकते। मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपी याचिकाकर्ता को मई, 2023 में गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट ने भी आरोपी को नहीं दी थी राहत हाईकोर्ट ने जमानत से इन्कार करते हुए कहा था, एनआईए की शुरुआती जांच में यह पता चला कि कोविड-19 महामारी से लॉकडाउन के दौरान आरोपी ने विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के वीडियो देखना शुरू किया था। आरोपपत्र के अनुसार आरोपी आईएसआईएस से जुड़ा था और उसके पास आतंकी संगठन के झंडे से मिलते-जुलते कई आपत्तिजनक दस्तावेज और पर्चे थे। आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए उसने हथियार हासिल करने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयुध कारखाने पर हमले की भी साजिश रची थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 05:56 IST
दिल्ली धमाके के बाद सुप्रीम कोर्ट की सख्ती: यूएपीए में आरोपी को जमानत से इन्कार; मिली थी भड़काऊ सामग्री #IndiaNews #National #SubahSamachar
