CLAT 2025: क्लैट के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
विधि विश्वविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 2025 कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) के नतीजों को चुनौती देने वाली सभी याचिकाएं दिल्ली उच्च न्यायालय को स्थानांतरित कर दी हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को तीन मार्च को दिल्ली उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि जिन उच्च न्यायालयों में परीक्षा परिणामों के खिलाफ दायर याचिकाएं लंबित हैं, उन सभी याचिकाओं को सात दिनों के भीतर दिल्ली हाईकोर्ट को भेजा जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 09:40 IST
CLAT 2025: क्लैट के नतीजों को चुनौती देने वाली याचिकाएं दिल्ली हाईकोर्ट स्थानांतरित, सुप्रीम कोर्ट का फैसला #IndiaNews #National #SubahSamachar