Gurugram News: मेले के लिए चमकाया जा रहा सूरजकुंड परिसर

मेला परिसर की साफ-सफाई में जुटे कर्मचारी, साज-सजावट जल्द होगा शुरूसंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। सूरजकुंड मेले को सुंदर और भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मेला परिसर की साफ-सफाई में कर्मचारी जुट गए हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ ही दिनों में एजेंसी सूरजकुंड परिसर में साज-सजावट में जुट जाएंगी।31 जनवरी से 39वें सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू होगा। यह 15 फरवरी तक चलेगा। मेले को लेकर अभी से विभाग तैयारियों में जुट गया है। इस बार मेले की थीम उत्तर प्रदेश व मेघालय रखी गई है। इसके चलते शहर में उत्तर प्रदेश और मेघालय के रहने वाले लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सूरजकुंड मेले में हर राज्य और देश की संस्कृति और विरासत का संगम देखने को मिलती है। अपने ही शहर में हर देश और राज्य की परंपरा से रूबरू होने का अवसर मिलता है। मेला प्राधिकरण के नोडल अधिकारी हरविंदर यादव ने कहा कि इस बार मेला और भव्य होने वाला है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मेले में जल्द ही साज- सजावट और रंगाई पुताई काम चालू किया जाएगा, जिससे समय पर सभी कार्य पूरे हो सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 13:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: मेले के लिए चमकाया जा रहा सूरजकुंड परिसर #SurajkundComplexBeingSprucedUpForTheFair #SubahSamachar