Suresh Khanna ON Akhilesh Yadav: मंत्री सुरेश खन्ना अखिलेश पर भड़के सुना दी माफिया राज की कहानी!

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं, अक्सर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे हमले बोलते रहे हैं। उनके बयान मुख्य रूप से प्रदेश के विकास, कानून-व्यवस्था, व्यापारियों की सुरक्षा और अखिलेश यादव के शासनकाल में कथित भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी पर केंद्रित होते हैं। खन्ना ने अखिलेश यादव पर प्रदेश की तरक्की से 'बौखला' जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और गंगा विलास क्रूज़ जैसी उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की प्रगति रास नहीं आ रही है। उनका मानना है कि जब-जब उत्तर प्रदेश तरक्की करता है, विपक्ष को अपनी ज़मीन खिसकती हुई नज़र आती है और उन्हें निवेश लाने या निवेशकों का भरोसा जीतने की 'समझ तक नहीं' है। खन्ना ने अखिलेश यादव के शासनकाल की तुलना मौजूदा भाजपा सरकार से करते हुए कहा है कि सपा सरकार में व्यापारी वर्ग सबसे ज़्यादा 'भयभीत और असुरक्षित' था, जहाँ 'रंगदारी, गुंडागर्दी और कमीशनखोरी' समाजवादी व्यवस्था की रीढ़ थी। उन्होंने तो सपा शासनकाल पर 'एक ज़िला, एक वसूली भाई' का मॉडल चलाने का आरोप भी लगाया है, जिसका उद्देश्य व्यापारियों से धन उगाही करना था। इसके विपरीत, उन्होंने योगी सरकार को 'माफिया मुक्त और व्यापार के लिए अनुकूल' माहौल बनाने का श्रेय दिया है, जहाँ पारदर्शिता है और निवेशक सुरक्षित महसूस करते हैं। खन्ना ने अखिलेश यादव को 'झूठ बोलने' और सरकार पर 'बेबुनियाद आरोप' लगाने से परहेज़ करने की सलाह दी है। विधानसभा के अंदर बहस के दौरान, उन्होंने अखिलेश यादव पर 'आधा भाषण शेरो-शायरी में पार' कर देने का तंज़ कसा और सरकार की विश्वसनीयता (क्रेडिबिलिटी) पर सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल के 98 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। फतेहपुर मकबरा विवाद जैसे मामलों पर भी उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। इसके अलावा, उन्होंने 'कमीशन मित्र' वाले अखिलेश के बयान को लाखों ईमानदार युवाओं का अपमान बताया है। मंत्री सुरेश खन्ना का हर बयान अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना पर आधारित होता है, जिसके माध्यम से वे मौजूदा भाजपा सरकार के विकास और सुरक्षा के एजेंडे को मज़बूत करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Suresh Khanna ON Akhilesh Yadav: मंत्री सुरेश खन्ना अखिलेश पर भड़के सुना दी माफिया राज की कहानी! #IndiaNews #National #SureshKhannaOnAkhileshYadav #AkhileshYadavOnSureshKhanna #SureshKhannaOnAkhileshYadavViral #AkhileshYadavSureshKhanna #AkhileshYadavVsSureshKhanna #SureshKhannaVsAkhileshYadav #SureshKhannaShayariForAkhileshYadav #AkhileshOnSureshKhanna #SureshKhannaVsAkhilesh #AkhileshClashWithSureshKhanna #SubahSamachar