Surveen Chawla: 'अचानक दो ड्रैकुला दांत निकल आए', सुरवीन चावला को बाली में हुआ 'भूतिया' अनुभव

सुरवीन चावला ने अपनी नई वेब सीरीज 'अंधेरा' के प्रमोशन के दौरान एक डरावनी घटना का जिक्र किया। यह सुपरनैचुरल हॉरर शो 14 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है। दरअसल, कुछ महीने पहले वह अपने परिवार के साथ बाली गई थीं। जहां उन्होंने इंडोनेशिया के बाली शहर के अपने डरावने अनुभव के बारे में एक दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Surveen Chawla: 'अचानक दो ड्रैकुला दांत निकल आए', सुरवीन चावला को बाली में हुआ 'भूतिया' अनुभव #Bollywood #National #SurveenChawla #Andhera #SubahSamachar