SSR B'day: प्लेन उड़ाया, लेकिन इस ट्रेन में नहीं बैठ पाए सुशांत, जानें कितने सपने रह गए हमेशा के लिए अधूरे
सुशांत सिंह राजपूत सिनेमा की दुनिया का एक ऐसा सितारा था, जो साल 2020 में सितारों की ही दुनिया में कहीं खो गया। सुशांत को जितना याद किया जाए उतनी ही उनकी झलकियां लोगों के सामने आ जाती हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज भले ही हमारे साथ न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे दिलों में बसी हुई हैं। यही कारण है आज उनके जन्मदिन के मौके पर देशभर में फैले उनके फैंस अभिनेता के लिए आज दीवाने हैं। 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा जाने वाले सुशांत बहुत ही जिंदा दिल इंसान थे और इसी जिंदादिली के कारण सुशांत ने अपने जीवन में 50 सपने देखे थे, जिनमें से वह सिर्फ 11 सपने ही पूरे कर पाए और 39 सपने उनके अधूरे रह गए। आज सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर उनकी यादों को एक बार फिर दिलों में भरने के लिए हम आपको अभिनेता के अधूरे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 22:38 IST
SSR B'day: प्लेन उड़ाया, लेकिन इस ट्रेन में नहीं बैठ पाए सुशांत, जानें कितने सपने रह गए हमेशा के लिए अधूरे #Bollywood #National #SushantSinghRajput #SubahSamachar