Bareilly News: गोलीकांड में निलंबित सिपाहियों से पूछताछ, सामने आया विरोधाभास

बरेली। जीआरपी थाने में फायरिंग मामले में निलंबित सिपाहियों छोटू सिंह, मोनू और मनोज से अलग-अलग की गई पूछताछ में विरोधाभास सामने आया है। इससे कहानी और उलझती जा रही है।सीओ एके वर्मा ने बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर अभी इलाज करा रहे हैं। उनसे पूछताछ बाद में की जाएगी। फायरिंग के दो दिन बाद फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर ठोस सुराग नहीं मिले थे। इसलिए पूछताछ के जरिये घटना की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच के लिए सीओ जीआरपी गाजियाबाद सोमवार को बरेली आएंगे। दोनों पिस्टलों की बैलिस्टिक जांच रिपोर्ट भी सोमवार को आने की उम्मीद है। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।जीआरपी थाने में मंगलवार रात गोली चलने से इंस्पेक्टर परवेज खान और सिपाही छोटू सिंह घायल हो गए थे। पूरा स्टाफ दो दिन तक घटना को दबाए रखा। बृहस्पतिवार को मामला सुर्खियों में आया तो इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को निलंबित कर मुरादाबाद जीआरपी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। बृहस्पतिवार रात प्रकरण की जानकारी देने के लिए सीओ जीआरपी एके वर्मा बरेली आए, लेकिन कई सवालों पर कन्नी काट गए। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने राउंड फायरिंग हुई संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: गोलीकांड में निलंबित सिपाहियों से पूछताछ, सामने आया विरोधाभास #SuspendedSoldiersQuestionedInFiringCase #ContradictionsSurfaced #SubahSamachar