Budaun News: लघु कथा में स्वाति और पोस्टर प्रतियोगिता में आफरीन जीतीं
राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में हुईं प्रतियोगिताएं बदायूं। राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में हुई लघु कथा प्रतियोगिता में स्वाति और पोस्टर प्रतियोगिता में आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। युवा महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को आयोजित लघु कथा लेखन प्रतियोगिता में 22 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतियोगियों ने अपने साथ हुए अनुभवों को, सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न नियमों को साझा करते हुए बहुत सुंदर शब्दों में कहानियां लिखीं। प्रतियोगिता का संयोजन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। जीवन है अनमोल दुर्घटना में न गवाएं विषय पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता में स्वाति मौर्य ने प्रथम, अनमोल शर्मा ने द्वितीय और आरती सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. ऋषभ भारद्वाज, डॉ. आशुतोष कुमार एवं डॉ. बृजेश कुमार सम्मिलित रहे।इसके अलावा यातायात के सांकेतिक चिन्ह एवं नियम विषय पर डॉ. संजीव श्रीवास व डॉ. बृजेश कुमार के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में आफरीन सोहराब को प्रथम, जागृति को द्वितीय व उजमा खानम को तृतीय घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. राजधन, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. भावना सिंह और डॉ. सरिता गौतम रहे। आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्मिता जैन की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 00:46 IST
Budaun News: लघु कथा में स्वाति और पोस्टर प्रतियोगिता में आफरीन जीतीं # #Education #SubahSamachar