नकली दवा का सिंडिकेट: पिता-पुत्र समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक चार मुकदमे हो चुके हैं दर्ज

नकली दवा प्रकरण में थाना कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले पिता-पुत्र और भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है। इसमें करोड़ों की नकली दवाओं की सप्लाई के आरोप लगाए गए हैं। औषधि निरीक्षक की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें नामनेर निवासी मुकेश बंसल, उसका भाई संजय बंसल और बेटा सोहित बंसल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी दवाओं के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। इस मामले में अब तक चार मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पूर्व में एक आरोपी हे मां मेडिकल एजेंसी के संचालक हिमांशु अग्रवाल को जेल भेजा जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नकली दवा का सिंडिकेट: पिता-पुत्र समेत तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब तक चार मुकदमे हो चुके हैं दर्ज #CityStates #Agra #FakeMedicineAgra #UpPolice #SubahSamachar