Tehri News: ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश नई टिहरी। डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने निर्माण और परिवहन से जुड़े सभी विभागों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहने और दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कहा कि डेंजर जोन पर सुरक्षा उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सड़क किनारे बैरियर, चेतावनी संकेत, रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चालानी कार्रवाई की समीक्षा के दौरान डीएम ने पुलिस और एआरटीओ को लगातार चेकिंग अभियान चलाने और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई करने को कहा।राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा के दौरान एनएच के अधिकारियों ने बताया कि बगड़धार क्षेत्र में मलबा हटाने का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बैठक में बताया कि कई स्थानों पर सड़क किनारे लगाए गए साइनबोर्ड झाड़ियों और पेड़ों की वजह से ढक गए हैं। कुछ स्थानों पर बैनर भी चस्पा कर दिए गए हैं जिससे यात्रियों को संकेत स्पष्ट रूप से नहीं दिखते। डीएम ने संबंधित विभागों को तत्काल समस्या हल करने के निर्देश दिए। बैठक में एआरटीओ सतेंद्र राज ने बताया कि तपोवन और भद्रकाली में स्थापित कैमरों के माध्यम से अक्तूबर तक 2243 वाहनों के चालान किए गए। बैठक में एडीएम अवधेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि केएस नेगी, एसडीएम प्रतापनगर स्नेहिल कंवर, टिहरी संदीप कुमार, कीर्तिनगर मंजू राजपूत, नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि बौराड़ी योगेश कुमार, लोनिवि चंबा जेएस खाती, बीआरओ के सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:08 IST
Tehri News: ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर करें कार्रवाई #TakeActionAgainstOverloadingAndThoseDrivingWithoutHelmets #SubahSamachar
