Moradabad News: सोना बाहर निकालो नहीं तो पेट चीर देंगे... सुनते ही उड़े होश

मुरादाबाद। सऊदी अरब से लौट रहे लोगों की मुखबिरी करने में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका है। बदमाशों के पास लोगों की पल-पल की जानकारी थी। दिल्ली से कब चले और कब तक टोल तक आ जाएंगे। इतना ही नहीं बदमाशों ने फाॅर्म हाउस पर पहुंचकर सभी लोगों को खाना खिलाया और दवाइयां दीं, जिससे सोने की गोलियां पेट से बाहर आ जाएं। हालांकि, जब ऐसा नहीं हुआ तो बदमाशों ने पेट चीरने की धमकी दे डाली। इससे सभी के होश उड़ गए। माैका पाकर जुल्फेकार ने छलांग लगा दी और दीवार कूदकर गांव में पहुंच गया। जुल्फेकार ने ग्रामीणों को बताया कि उन्हें बदमाश अगवा करके लाए हैं। उनके कुछ साथी अंदर बंधक हैं। इसके बाद लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एसओजी और मूंढापांडे और कटघर थाने की पुलिस ने फाॅर्म हाउस की घेराबंदी कर ली। पुलिस ने दो बदमाशों को घेर लिया और उन्हें गोली मारकर पकड़ लिया। सऊदी अरब से लौट रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और सोने के बारे में जानकारी की। बदमाश उनसे कह रहे थे कि हमें पुख्ता जानकारी मिली है कि तुम लोग पेट में सोना लेकर आए हो। यदि खाना खाने के बाद भी पेट से सोना नहीं निकला तो पेट चीर देंगे। 00 एयरपोर्ट से ही पीछे लगे थे बदमाश, हाईवे पर किया अपहरण मुरादाबाद। कार सवार बदमाशों ने पुलिस को चुनाैती देते हुए हाईवे से छह लोगों का अपहरण कर लिया। दिल्ली एयरपोर्ट से ही बदमाश पीछे लग गए थे और मुरादाबाद पहुंचने पर वारदात को अंजाम दिया। एक व्यक्ति बंधक मुक्त नहीं हुआ तो पुलिस शायद बदमाशों तक नहीं पहुंच पाती।टांडा निवासी लोगों की कार के पीछे बदमाश दिल्ली एयरपोर्ट से ही लग गए थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि यह गाड़ियां कभी आगे तो कभी उनके पीछे चल रही थी। बदमाशों ने 150 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक कार का पीछा किया। मुरादाबाद में हाईवे पर पुराना टोल टैक्स पर ओवरटेक कर बदमाशों ने अपनी बोलेरो और स्विफ्ट कार से पीड़ित की कार रुकवा ली और खुद को पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग शुरू कर दी। बदमाशों की कार में शीशे के पास इंस्पेक्टर की कैप भी रखी थी। कार सवार लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और फाॅर्म हाउस ले गए। ब्यूरो00पुलिस ने बरामद की तीन कारेंमुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर अगवा किए गए सभी लोगों के बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए थे। इसके बाद वह अपने परिवार के लोगों से संपर्क नहीं कर पाए। सभी के नंबर बंद हो गए थे। शुरुआत में तो परिजन भी सोचते रहे कि सफर की वजह से मोबाइल बंद हो गए होंगे, लेकिन दो घंटे बाद भी उनका कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह परेशान होने लगे। रामपुर के टांडा में रहने वाले जाहिद की पत्नी ने बताया कि उनके पति 2021 के बाद घर लौट रहे थे। दो बजे के आसपास बात हुई थी, तब उन्होंने बताया कि दो घंटे में घर पहुंच जाएंगे, लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। जाहिद के भाई नासिर ने बताया कि उनकी बृहस्पतिवार रात बात हुई थी। चार साल बाद हमारे भाई घर लौट रहे थे। पता नहीं किसने उनके बारे में गलत जानकारी दे दी कि वह सोना लेकर आ रहे हैं। कार में दूसरे लोग भी सवार थे। उनके बारे में हम क्या कह सकते हैं। हम तो इतना जानते हैं कि हमारे भाई सऊदी अरब में एक कंपनी की गाड़ी चलाते हैं। मो. नावेद के बहनोई आलम ने बताया कि उनका साला डेढ़ साल बाद घर लौट रहा था। मो. नावेद भी सऊदी अरब में गाड़ी चलाते हैं। ब्यूरो------------सोना तस्करी में पकड़े जा चुके हैं टांडा के लोगरामपुर के टांडा के लोग सोने की तस्करी में पहले भी पकड़े गए हैं। एक साल पहले पुलिस ने टांडा निवासी सीआरपीएफ के सिपाही समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके कब्जे से सोना बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ था कि टांडा क्षेत्र के कई और लोग इस धंधे में लिप्त हैं और सऊदी अरब से सोना लेकर आते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: सोना बाहर निकालो नहीं तो पेट चीर देंगे... सुनते ही उड़े होश #TakeOutTheGoldOrElseIWillRipYourStomachApart...YouLostYourSensesOnHearingThis #SubahSamachar