Tamannaah Bhatia: 16 साल में डेब्यू, साउथ में भी खड़ा किया साम्राज्य; जानें कैसे बनीं लाखों दिलों की तमन्ना

आज 21 दिसंबर को ब्यूटी क्वीन के नाम से मशहूर तमन्ना भाटिया अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। ग्लैमर, ग्रेस और गजब के आत्मविश्वास की मिसाल बन चुकी तमन्ना आज सिर्फ एक सफल अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट, फैशन आइकन और स्मार्ट एंटरप्रेन्योर के तौर पर भी पहचानी जाती हैं। तमन्ना आज उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ, दोनों ही जगह अपना सिक्का जमाया है। बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली तमन्ना ने मेहनत, धैर्य और निरंतर सीखने की लगन से वो मुकाम हासिल किया है, जहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। मुंबई से मायानगरी तक का सफर तमन्ना भाटिया का जन्म 21 दिसंबर 1989 को मुंबई में हुआ। बचपन से ही उन्हें अभिनय और परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी रुचि थी। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने थिएटर और एक्टिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया। पृथ्वी थिएटर में मंचीय अभिनय ने उनकी नींव मजबूत की, जिससे भावनाओं को पर्दे पर सहजता से उतारने की कला उन्होंने बहुत कम उम्र में सीख ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tamannaah Bhatia: 16 साल में डेब्यू, साउथ में भी खड़ा किया साम्राज्य; जानें कैसे बनीं लाखों दिलों की तमन्ना #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #TamannaahBhatiaBirthday #TamannaahBhatiaAge #TamannaahBhatiaBiography #TamannaahBhatiaMovies #TamannaahBhatiaSouthFilms #TamannaahBhatiaBollywoodCareer #TamannaahBhatiaBaahubali #TamannaahBhatiaOttSeries #SubahSamachar