Cough Syrup: बच्चों की मौत से लेकर दवा बनाने वाली कंपनी बंद होने तक, 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरा घटनाक्रम
Cough Syrup:कफसिरप पीने से हुई 20 से ज्यादा बच्चों के मौत का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। पूरे देश में आक्रोश के साथ लोगों के मन में सवाल बना हुआ है कि आखिर इस लापरवाही और बच्चों की मौत का असली जिम्मेदार कौन है मामले को लेकर 6 अक्तूबर को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशाल (डीजीएचएस) ने बच्चों के इलाज के लिए कफ सिरप के तर्कसंगत उपयोग पर सलाह जारी की। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और सर्दी की दवाएं न देने की सलाह भी दी है। अब आते हैं इस घटना को लेकर हुई कार्यवाई पर। सबसे पहले कई राज्यों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने अब तमिलनाडु में मिलावटी कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी का न सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दियाहै साथ ही कंपनी को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। इसस पहले कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन कोमध्य प्रदेश के एक विशेष जांच दल ने गिरफ्तार भी किया था। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के एक मामले में श्रीसन फार्मास्युटिकल्स और उसके कुछ अधिकारियों के परिसरों पर छापेमारी भी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:29 IST
Cough Syrup: बच्चों की मौत से लेकर दवा बनाने वाली कंपनी बंद होने तक, 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरा घटनाक्रम #HealthFitness #National #SresanPharmaceuticalsRevoked #Coldrif #CoughSyrups #कफसिरपबैन #कोल्ड्रिफकफसिरप #श्रीसनफार्मास्युटिकल #SubahSamachar