TN Police on Karur: TVK और विजय को करुर में रैली की अनुमति कैसे मिली? पुलिस ने दो जगहों पर नहीं दी थी हरी झंडी

करूर में भगदड़ पर एडीजीपी कानून-व्यवस्था एस डेविडसन देवसिरवथम ने कहा, टीवीके ने कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने इसे स्वीकार नहीं किया क्योंकि इसे एक उच्च जोखिम वाली जगह माना जाता था। यहां एक तरफ पेट्रोल पंप और दाईं ओर अमरावती नदी का पुल था। अधिकारियों ने हालात को देखते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीवीके की तरफ से वैकल्पिक जगह मांगी गई, लेकिन वहां भी हजारों लोगों की क्षमता नहीं थी। पुलिस ने इसलिए दी अनुमति एडीजीपीदेवसिरवथम ने बताया कि दो जगहों पर अनुमति नहीं देने के बाद प्रशासन ने उन्हें करूर की इस जगह पर रैली का सुझाव दिया क्योंकि हाल ही में एक अन्य राजनीतिक दल ने लगभग 12,000 से 15,000 लोगों के साथ एक शांतिपूर्ण कार्यक्रम किया था। टीवीके के लोग भी जगह देखने के बाद सहमत हो गए थे। संतुष्ट होने के बाद उन्होंने हमें लिखित आवेदन देकर कार्यक्रम की अनुमति मांगी। इसलिए कोई खुफिया विफलता जैसी बात नहीं है। वहां पर्याप्त स्ट्रीट लाइट थी। कुछ शर्तों का उल्लंघन किया गया था। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है कि उल्लंघन में कौन-कौन शामिल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



TN Police on Karur: TVK और विजय को करुर में रैली की अनुमति कैसे मिली? पुलिस ने दो जगहों पर नहीं दी थी हरी झंडी #IndiaNews #National #SubahSamachar