Apurva: फिल्म 'अपूर्वा' की शूटिंग हुई पूरी, निडर और साहसी महिला के किरदार में नजर आएंगी तारा सुतारिया

तारा सुतारिया उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली है। काफी समय से एक्ट्रेस आगामी फिल्म 'अपूर्वा' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल आजउन्होंनेअपनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। मेकर्स की तरफ से कास्ट और क्रू की पूरी टीम के साथ तस्वीरें साझा कर जानकारी दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Apurva: फिल्म 'अपूर्वा' की शूटिंग हुई पूरी, निडर और साहसी महिला के किरदार में नजर आएंगी तारा सुतारिया #Bollywood #National #TaraSutaria #TaraSutariaUpcomingMovies #TaraSutariaNewMovieName #SubahSamachar