Kangra News: चौली में पेड़ से गिरकर टैक्सी चालक की मौत

रक्कड़ (कांगड़ा)। ग्राम पंचायत चौली में टहनी काटते समय पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। 49 वर्षीय संजय कुमार पुत्र किशन चंद अपने घर के आंगन में डेक के पेड़ पर चढ़कर काट-छांट कर रहा था। इसी दौरान एक टहनी टूट गई और वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। पक्की जमीन पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और फिर एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वीरवार रात को उसकी मौत हो गई। संजय कुमार अविवाहित था और घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था। वह अपनी वृद्ध मां और बहन का सहारा था। उसके पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। संजय टैक्सी चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पुलिस ने मामला द कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना रक्कड़ के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: चौली में पेड़ से गिरकर टैक्सी चालक की मौत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar