Prayagraj News: छत से गिरने से शिक्षक की मौत
फाफामऊ। छत से गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मौत से शिक्षक के घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रतापगढ़ जनपद के पंडित का पुरवा निवासी जगत पाल गुप्ता (45) शांतिपुरम गंगा विहार कॉलोनी में परिवार सहित रहते थे। वे प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक में एआरपी शिक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी पत्नी मिथिलेश गुप्ता भी शिक्षक हैं। रविवार की शाम को वह अपने तीन मंजिला मकान में झालर लगा रहे थे। झालर लगाते समय वे बारजे से नीचे की ओर झालर को देख रहे थे। संतुलन बिगड़ने से वह नीचे खड़ी स्कॉर्पियो पर गिर गए। स्कॉर्पियो का शीशा उनके शरीर में धंस गया। गंभीर हालत में उन्हें सिविल लाइन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रात में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी मोहल्ले के एक व्यक्ति की प्रतापगढ़ में हुए हादसे में मौत हो गई। एक ही दिन में दो लोगों की मौत से पूरे मोहल्ले के लोग गमगीन है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:28 IST
Prayagraj News: छत से गिरने से शिक्षक की मौत #TeacherDiesAfterFallingFromRoof #SubahSamachar