Lalitpur News: शिक्षक नेताओं ने जबरन एनपीएस थोपने का किया विरोध

बार (ललितपुर)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक बार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। शिक्षक नेताओं ने एनपीएस को जबरन थोपने का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।ज्ञापन में बताया गया है कि नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है और न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। यह योजना एक अप्रैल 2005 में लागू की गई थी जो स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेश से प्रदेश के बेसिक शिक्षक आक्रोशित है और शांतिपूर्ण आंदोलन को बाध्य हो रहे हैं। शिक्षक संघ प्रदेश के लाखों बेसिक शिक्षकों की तरफ अनुरोध करता है कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के जबरन नई पेंशन योजना स्वीकार करने और वेतन से जबरन कटौती करने व वेतन रोकने संबंधी तानाशाही पूर्ण आदेश को निरस्त किया जाए। प्रदेश के शिक्षकों व कर्मचारियों के अभिभावक होने के नाते सभी को एक अप्रैल 2005 से पुरानी पेंशन का लाभ दिलवाया जाए। ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी, महामंत्री सत्य प्रकाश दुबे, रामेंद्र सिंह यादव,सुनील वर्मा, महेश वर्मा, नारायण दास, रूप सिंह यादव, महेंद्र त्रिपाठी , सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Teacher



Lalitpur News: शिक्षक नेताओं ने जबरन एनपीएस थोपने का किया विरोध #Teacher #SubahSamachar