Agra News: टीम 4 ए ने जीता जेल प्रीमियर लीग

आगरा। केंद्रीय कारागार में चल रही जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सर्किल टीम 4 ए ने जीत ली है। फाइनल में उसने टीम 3ए को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर टीम 4ए ने पहले गेंदबाजी चुना। बल्लेबाजी करने उतरी टीम 3ए ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टीम 3ए के कुशलपाल ने 41 रन और धर्मेंद्र ने 31 रन बनाए। टीम 4ए के कप्तान चेतन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 4ए के कप्तान चेतन ने 19 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 2 चौके रहे। टीम 4ए ने 11 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच टीम 4ए के कप्तान चेतन रहे।विजेता टीम को मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक कारागार आगरा परिक्षेत्र पीएन पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान की। वरिष्ठ अधीक्षक ओपी कटियार ने मेडल प्रदान किए। इस मौके पर सर्किल ऑफिसर साक्षी चौधरी, टूर्नामेंट मैनेजर डिप्टी जेलर सूरज कश्यप, संतोष कुमार वर्मा, विशाल मद्धेशिया, शिवम सिसौदिया, अंविता श्रीवास्तव, श्रीराम, सरोज वर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 02:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: टीम 4 ए ने जीता जेल प्रीमियर लीग #Team4AWonTheJailPremierLeague #SubahSamachar