Azamgarh News: अवैध कट बंद करने को टीमें गठित
रानी की सराय/आजमगढ़। शहर की प्रमुख सड़कों पर जगह-जगह अवैध कट हैं। जो जानलेवा बन रहे हैं। अब इन्हें बंद किया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिम्मेदार जाग गए हैं और इसे गति देने के लिए टीमें गठित की गई हैं।कोटवां से कोटिला तक, सिधारी से सठियांव तक, ब्रम्हस्थान से कप्तानगंज, अतरौलिया व बूढ़नपुर समेत अन्य मार्गों पर 30 से 35 अवैध कट हैं। यहां पर दिनभर लोग आवाजाही करते हैं, जबकि इन स्थानों पर सड़कों के दोनों तरफ से तेज रफ्तार वाहन निकलते हैं। ऐसे में यह कट जानलेवा साबित हो रहे हैं। इन अवैध कट से कई हादसे भी हो चुके हैं। फिलहाल शासन स्तर पर अवैध कट को लेकर सख्ती शुरू की गई है। इसके बाद जिला स्तरीय अफसरों ने तहसील स्तर पर अवैध कट के सर्वे के लिए टीमें गठित की हैं। इसमें परिवहन, पीडब्ल्यूडी व पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हैं। हालांकि विभागीय आंकड़ों में एक भी अवैध कट नहीं है। पांच जनवरी से सड़क सुरक्षा माह चल रहा है। रविवार को इसका चौथा दिन था। रसूखदार या जुगाड़ वालों की सिफारिश पर शहर में कई स्थानों पर अवैध कट बना दिए गए। यह जानते हुए भी कि ये बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। इसके बाद भी कभी अफसरों की अवैध कट बंद करने को लेकर नींद नहीं टूटी। अब पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा अवैध कट बंद करने के निर्देश दिए गए तो अफसरों ने कवायदें शुरू कर दीं। सर्वे शुरू हो गया। सड़कों पर अवैध कट बनाना नियम के विरुद्घ है। सर्वे कराकर अवैध कटो को बंद कराया जाएगा। ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। - अभिषेक कुमार, मैनेजर एनएचआई
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
Azamgarh News: अवैध कट बंद करने को टीमें गठित #AzamgarhNews #SubahSamachar