Kaithal News: सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत

कलायत। बात्ता व ब्राह्मणीवाला के बीच हुई सड़क दुर्घटना में घायल 13 वर्षीय किशोर प्रतीक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर कलायत थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक प्रतीक के पिता जसवंत ने बताया की वह सफाई कर्मचारी है। उसके एक बेटा व एक बेटी है। शुक्रवार सायं करीब 5:15 पर उसे फोन से सूचना मिली की तुम्हारे बेटे प्रतीक का गांव के पास ही कार से एक्सिडेंट हो गया है और उसे इलाज के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया है। उस समय वह कैथल में ही था तो तत्काल अस्पताल पहुंचा और देखा की उसके घायल बेटे को गांव के ही बलराज व दिनेश अस्पताल लाए हैं। चिकित्सकों की टीम ने घायल की हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। जसवंत ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा साइकिल पर घूम रहा था। जब वह ब्राह्मणीवाला से बात्ता की सडक़ पर पहुंचा तो एक कार ने उसे सीधी टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। गाड़ी चालक का नाम दिनेश है और वह भाणा गांव का रहने वाला है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: सड़क दुर्घटना में घायल किशोर की मौत #TeenInjuredInRoadAccidentDies #SubahSamachar