Shamli News: किशोरी को चाकू से आतंकित कर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
शामली। ऊन चौकी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोरी के परिजनों ने पुलिस चौकी में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।परिजनों के मुताबिक वह किसी कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान किशोरी को घर में अकेला पाकर गांव का ही युवक घर में घुस आया। युवक ने चाकू से आतंकित कर किशोरी को बंधक बना लिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर किशोरी के साथ मारपीट भी की गई। किसी से शिकायत करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिजन जब घर पहुंचे तो उसने आपबीती सुनाई। जिससे परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिजन किशोरी को लेकर चौकी पहुंचे और घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
Shamli News: किशोरी को चाकू से आतंकित कर किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज #ShamaliNews #SubahSamachar