Shamli News: दिल्ली लाल किला देखने गया किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता

लाल किला देखने गया किशोर लापताकांधला। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना से दोस्तों के संग दिल्ली लाल किला देखने गया एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने पहुंचकर तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी मुनशब का 17 वर्षीय पुत्र अनस अपने दोस्तों के साथ नववर्ष पर 31 दिसंबर को लाल किला देखने के लिए गया था। जानकारी के अनुसार अनस अपने दोस्तों के संग लाल किला देखकर वापस ट्रेन से अपने घर आ रहा था। मगर देर शाम तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों के द्वारा काफी तलाश करने पर किशोर की साइकिल डांगरोल चौकी के निकट खड़ी मिली। परिजनों ने किशोर को रिश्तेदारी सहित अन्य कई जगह पर तलाश किया, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए रविवार को थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बरामदगी की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और जल्द किशोर को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Shamli news



Shamli News: दिल्ली लाल किला देखने गया किशोर संदिग्ध परिस्थिति में लापता #ShamliNews #SubahSamachar