Telangana: 'हैदराबाद यूनिवर्सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर हो रहा विचार', सीएम को प्रस्ताव मिलने का दावा
तेलंगाना में कांचा गाचीबाउली गांव में 400 एकड़ इलाके में फैले जंगल की कटाई का मामला गरमाया हुआ है, इसके विरोध में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विवाद के बीच दावा किया जा रहा है कि तेलंगान के सीएम रेवंत रेड्डी के एक प्रस्ताव मिला है, जिसमें हैदराबाद यूनिवर्सिटी को दूसरी जगह स्थानांतरित कर उसकी मौजूदा जगह पर 2000 एकड़ जमीन पर इको पार्क विकसित करने का सुझाव दिया गया है। हालांकि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करार देकर खारिज कर दिया। 2000 एकड़ इलाके में इको पार्क विकसित करने की योजना का प्रस्ताव तेलंगाना सरकार के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि सीएम को मिले प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि यूनिवर्सिटी की जमीन सहित कुल 2000 एकड़ जमीन पर इको पार्क विकसित किया जाए। इस पार्क में दुनिया का सबसे ऊंचा वॉच टावर बनाने का भी सुझाव दिया गया है। इसके तहत यूनिवर्सिटी को किसी अन्य जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने इको पार्क के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में राज्य सरकार से कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। क्या है पूरा विवाद तेलंगाना सरकार कांचा गाचीबाउली के 400 एकड़ इलाके में आईटी बुनियादी ढांचा बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है। इस मामले पर तेलंगान उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसका विरोध कर रहे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों का दावा है कि 400 एकड़ का इलाका यूनिवर्सिटी का हिस्सा है, लेकिन तेलंगाना सरकार उसे अपना बता रही है। संबंधित वीडियो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 14:30 IST
Telangana: 'हैदराबाद यूनिवर्सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर हो रहा विचार', सीएम को प्रस्ताव मिलने का दावा #IndiaNews #National #Telangana #HyderabadUniversity #TelanganaCm #SubahSamachar