Hamirpur (Himachal) News: चैत्र नवरात्र के लिए सजे मंदिर, कलश स्थापना के साथ होगा आगाज

हमीरपुर। चैत्र मास नवरात्र को लेकर जिलाभर के मंदिरों में सजावट संबंधी कार्य पूरे हो गए हैं। जिला के प्रमुख संतोषी माता मंदिर लदरौर और अवाहदेवी को कमेटियों ने भव्य तरीके से सजाया है। संतोषी माता मंदिर लदरौर में श्रद्धालु नौ दिनों तक 24 घंटे माता के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर कमेटी की ओर से 1.62 लाख रुपये की लागत से मंदिर की सजावट करवाई गई है। नौ दिनों तक मंदिर में लंगर का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य पर नंदी की मूर्ति स्थापित होगी। जिसका प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मंदिर में आयोजित होगा। मंदिर कमेटी के प्रधान बलवंत सिंह ने कहा कि मंदिर में नवरात्र को लेकर भव्य पूजन और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अवाहदेवी मंदिर में भी चैत्र मास नवरात्र को लेकर भव्य पूजन होगा। सुबह पांच बजे मंदिर के कपाट खुलेंगे। उसके उपरांत भव्य आरती और पूजन होगा। दोपहर 11:30 से 12:00 बजे तक माता के भोग के लिए कपाट बंद रहेंगे और शाम को सात बजे संध्या आरती होगी। मंदिर में नवरात्र को लेकर कलश स्थापित होगा। नवरात्र को लेकर मंदिर में पंडाल सजा दिए गए हैं। मंदिर में नौ दिनों तक भगवती का विशेष तरीके से पूजन किया जाएगा। चैत्र मास नवरात्र को लेकर सुबह 6:15 से लेकर 10:23 बजे तक, वहीं दोपहर 12:01 से लेकर 12:50 तक शुभ मुहूर्त रहेगा। श्रद्धालु इस दौरान कलश स्थापित करके माता रानी की पूजा-अर्चना कर सकेंगे।-वेद प्रकाश शर्मा, पंडित, अवाहदेवी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: चैत्र नवरात्र के लिए सजे मंदिर, कलश स्थापना के साथ होगा आगाज #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar