Indore News: आरएसएस कार्यकर्ता पर हमले के बाद तनाव, थाना घेरा

इंदौर में आरएसएस कार्यकर्ता पर हमले के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। मामला इंदौर के पास गौतमपुरा का है। यहां पर सोमवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक स्वयंसेवक की कार पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया जिसके बाद गौतमपुरा में तनाव की स्थिति बन गई। कार पर हमला तब हुआ जब स्वयंसेवक बैठक के बाद अपने घर की तरफ जा रहे थे। सोमवार देर रात तक कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ता आरएसएस कार्यकर्ता की कार पर हमला करने वाले मुस्लिम युवकों की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हंगामे के बाद मंगलवार सुबह से गौतमपुरा में दुकानों और बाजार को बंद रखा गया है। बैठक लेकर घर जा रहे थे देपालपुर के रहने वाले स्वयंसेवक अमन जायसवाल बैठक लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने रास्ते से हटने की बात पर विवाद किया। इसी दौरान उन्होंने कार पर पथराव किया और उनकी कार फोड़ दी। अमन का कहना है कि वह गौतमपुरा थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने सिर्फ आवेदन ले लिया और किसी तरह की कार्यवाही नहीं की। इसके बाद स्वयंसेवकों ने हंगामा किया। नहीं खुले बाजार मंगलवार सुबह आरएसएस के स्वयंसेवकों ने हंगामा किया और बाजारों को खुलने नहीं दिया। उन्हें समझाने के लिए कई वरिष्ठ अफसर भी आए लेकिन वह कार्यवाही करने की मांग पर थाने के सामने ही बैठे रहे। पूरे इलाके में इस वजह से तनाव की स्तिथि बनी रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 15:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Mp news



Indore News: आरएसएस कार्यकर्ता पर हमले के बाद तनाव, थाना घेरा #CityStates #MpNews #SubahSamachar