Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़खानी, रात में थाने पहुंची भीड़, दो आरोपी हिरासत में
बरेली के बानखाना इलाके में रविवार रात छेड़खानी की घटना के बाद दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। प्रेमनगर थाना पुलिसने रात में ही रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थाने पहुंची भीड़ को सीओ ने समझाकर लौटादिया। मिश्रित आबादी वाले इस इलाके के एक बड़ेमकान में एक ही समुदाय के नौ परिवार रहते हैं। एक परिवार की 22 वर्षीय युवती शहर मेंएक सराफ की दुकान पर काम करती है। रात दस बजे शोरूम बंद होने के बाद वह पैदल ही घर जा रही थी। दूसरे समुदाय की बस्ती मेंखड़े नशे में धुत मोहसिन ने पहले युवती का हाथ पकड़ा, फिर दुपट्टा खींच लिया। युवती ने विरोध किया तो उसने धमकाया भी। इसके बाद वह उसके पीछे-पीछे चलने लगा। युवती के शोर मचाने पर राहगीर व उसकेपक्ष के लोग आ गए। उन्होंने मोहसिन को पकड़कर पीट दिया। पुलिस उसे थाने ले गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 08:05 IST
Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़खानी, रात में थाने पहुंची भीड़, दो आरोपी हिरासत में #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Molestation #Girl #Crime #SubahSamachar