Bhopal News: झगड़े के बाद अशोका गार्डन में तनाव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग
पुरानी रंजिश को लेकर अशोका गार्डन इलाके की नगर निगम कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा गया। विवाद बढ़ा तो दो पक्षों के बीच चाकू-छुरी चल गए। दोनों पक्षों से दो-दो लोग घायल हुए हैं। घायलों के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रेशेखर तिवारी व अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पुलिस ने देर रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले 19 वर्षीय कार्तिक यादव का सरफरात नाम के युवक से पुराना विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर मंगलवार को कार्तिक और सरफराज आमने-सामने हुए तो उनके बीच मारपीट होने लगी। कार्तिक व उसके साथियों ने सरफराज के साथ जमकर मारपीट कर दी। देर शाम सरफराज के पिता सलीम खान व अन्य लोग कार्तिके के घर पहुंचे तथा उन्होंने कार्तिक व परिवार के अन्य लोगों पर चाकू-छुरी हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया और भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। ये भी पढ़ें-बुजुर्ग को सुनाई नहीं दी ट्रेन की आवाज, चपेट में आने से मौत, कम सुनाई देने की बीमारी थी बजुर्ग को घटना की सूचना मिलते ही हंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए थे। जहां उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर नाराजगी जताई थी। पुलिस ने इस मामले में देर रात में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने सलीम, उसकी पत्नी शबनम और बेटी नायाब को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए हुए चाकू को भी बरामद कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 13:56 IST
Bhopal News: झगड़े के बाद अशोका गार्डन में तनाव, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar
