Republic Day: एलओसी के पास करमरहा स्कूल में दिखी 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, सरला बटालियन ने फहराया तिरंगा

पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित करमरहा स्कूल में भारतीय सेना की सरला बटालियन ने 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेडमास्टर मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि यह एक परंपरा का हिस्सा है, जिसे सरला बटालियन के सहयोग से हर साल मनाया जाता है। सीमा पर स्थित होने के कारण, इस स्कूल के बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए यह दिन विशेष उत्साह और आनंद का अवसर लेकर आता है। #WATCH | Poonch, JK: The Sarla Battalion of the Indian Army celebrated the 77th Republic Day with the school students, staff, and locals at Karmarha School in LoC Poonch. pic.twitter.com/NSgQ8h8DWK — ANI (@ANI) January 26, 2026

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 02:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day: एलओसी के पास करमरहा स्कूल में दिखी 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, सरला बटालियन ने फहराया तिरंगा #CityStates #JammuAndKashmir #Poonch #Jammu #RepublicDay #77thRepublicDay #KarmarhaSchool #SubahSamachar