Bareilly News: हवालात से लंगड़ाते निकला किशोरी से दरिंदगी का आरोपी

नवाबगंज (बरेली)। किशोरी से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने ठीक से खबर ली। वह हवालात से लंगड़ाते हुए निकला तो बोला कि कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा। उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया। इससे पहले उसका भी डीएनए सैंपल लिया गया। नवजात के सैंपल से उसका मिलान कराने के लिए दोनों सैंपल लैब भेजे जाएंगे। अगर दोनों का मिलान हो गया तो आरोपी पर कार्रवाई का शिकंजा और कसेगा। थाना क्षेत्र के एक गांव की 12 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया था। आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिजनों को जान से मार देगा। आरोपी को जब भी मौका मिलता, किशोरी को घर बुलाकर डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता। इससे किशोरी सात माह की गर्भवती हो गई। उसके पेट में दर्द उठा तो परिजनों ने अल्ट्रासाउंड जांच कराई। तब उनको मामले की जानकारी हुई। शुक्रवार को किशोरी ने जिला अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने उसका पोस्टमाॅर्टम कराया। आरोपी की विधिक पहचान के लिए मृत बच्चे व आरोपी के खून, नाखून आदि के सैंपल सुरक्षित किए गए हैं। पुलिस लैब से इनकी जांच कराएगी। हालांकि, घटनाक्रम घूमा हुआ बताया जा रहा है। विवेचना में चौंकाने वाली बातें भी सामने आ सकती हैं।ग्रामीणों में गुस्सापुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसका हाल खराब दिखा। हवालात में रात भर करवटें बदलता रहा। शनिवार को कोतवाली से लंगड़ाते हुए निकले आरोपी ने कहा कि मेरे कर्मों की सजा मुझे मिल रही है। वहीं, उसके गांव में कई चर्चाएं हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसे दरिंदे को सजा काटकर आने पर भी गांव में घुसने नहीं दिया जाए। आरोपी का परिवार भी उसकी हरकतों की वजह से बेइज्जती झेल रहा है।कार्रवाई की जद में मेडिकल स्टोरथाने के अपराध निरीक्षक वेद सिंह ने बताया कि गांव में मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ की जाएगी। जब किशोरी के पेट में दर्द उठा था, तब दवा लेने किशोरी की मां आई थी या उसका भाई। पेट दर्द की टेबलेट दी गई या किसी और बीमारी की। मेडिकल स्टोर के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखी जाएगी। जांच में पता चलेगा कि अस्पताल में भर्ती होने से पहले पीड़िता को कोई दवा तो नहीं खिलाई गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। संवाद--दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। शनिवार को आरोपी का मेडिकल परीक्षण व डीएनए सैंपल लेने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। - मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: हवालात से लंगड़ाते निकला किशोरी से दरिंदगी का आरोपी #TheAccusedOfBrutalizingATeenagerCameOutOfTheLockupLimping #SubahSamachar