Kangra News: जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा

रैहन (कांगड़ा)। पुलिस थाना जवाली के तहत पलौहड़ा में पिस्तौल (देसी कट्टा) दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी कर्ण सिंह को न्यायालय ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उसने धमकी क्यों दी और घटना में प्रयुक्त पिस्तौल कहां से लाई गई। गौरतलब है कि सोमवार देर शाम नीरज कुमार निवासी लुधियाड ने थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया कि जब वह अपने ट्रैक्टर सहित पलौहड़ा पहुंचा तो आरोपी कर्ण सिंह ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar