Jabalpur News: हैदराबाद से आए 19 घोड़ों की मौत के बाद अब जागा प्रशासन, इनके खिलाफ थानें में एफआईआर दर्ज
मध्य प्रदेश के जबलपुर से घोड़ों की हुई मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि चार माह पूर्व हैदराबाद से आए 57 घोड़ों में से 13 की मौत हो गई थी। प्राइवेट फार्म हाउस में पशु चिकित्सकों की निगरानी में विगत 20 दिनों में 6 और घोड़ों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वाले घोड़ों की कुल संख्या 19 हो गई है। वहीं, अब पशु विभाग द्वारा घोड़े के जबलपुर लाने के चार माह बाद संबंधित कंपनी औरकेयर टेकर के खिलाफ पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाईहै। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 29 अप्रैल से 3 मई के बीच आए थे घोड़े गौरतलब है कि हेथा नेट इंडिया प्राइवेट कंपनी हैदराबाद से 29 अप्रैल से 3 मई के बीच 57 विभिन्न नस्लों के घोड़े को जबलपुर लाकर पनागर के रैपुरा ग्राम स्थित ठाकुर फार्म में रखा गया था। घोड़े के बीमार पड़ने पर केयर टेकर सचिन तिवारी ने पशु विभाग को सूचित किया था। घोड़ों में ग्लैंडर्स बीमारी की संभावना औरजूनोटिक रोगों की निगरानी व निदान के लिए नेशनल एक्शन प्लान के तहत जिला कलेक्टर ने रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के आदेश जारी किए थे। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र में हुई जांच बायोसेफ्टी सतर्कता के साथ सभी घोड़ों के ब्लड सीरम सैंपल को जांच के लिए हरियाणा के हिसार स्थित राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र भेजा गया था। अनुसंधान केंद्र से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ एक घोड़े में ग्लैंडर्स के संभावित लक्षण पाए गए थे। घोड़े के स्वास्थ्य में सुधार होने के कारण जांच के लिए दोबारा सैंपल लैब में नहीं भेजे गए थे। अब तक कुल 19 घोड़ों की हो चुकी है मौत रैपुरा ग्राम स्थित ठाकुर फार्म में रखे गए घोड़ों की निगरानी पशु विभाग के चिकित्सक दल द्वारा की जा रही थी। फार्म में विगत 20 दिनों में आधा दर्जन घोड़ों की मौत हो गई थी। हैदराबाद से लाए गए घोड़ों में अभी तक 19 की मौत हो चुकी है। घोड़ों की मौत को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन विभाग ने पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ये भी पढ़ें-एमपी अजब है! कुत्ते का आधार कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पिता का नाम भी दर्ज; प्रशासन ने दी ये सफाई पनागर थाना प्रभारी का बयान पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत पर केयर टेकर सचिन तिवारी और हेथा नेट इंडिया प्राइवेट कंपनी के खिलाफ बीएनएस की धारा 325 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। घोड़ों की मेडिकल जांच तथा डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उनके पुनर्वास पर निर्णय लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें-Gwalior News: बारिश में छलक उठा डैम: बस्तियों में भरा पानी, 28 साल बाद बनी ऐसी स्थिति; इन क्षेत्रों में तबाही
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 19:48 IST
Jabalpur News: हैदराबाद से आए 19 घोड़ों की मौत के बाद अब जागा प्रशासन, इनके खिलाफ थानें में एफआईआर दर्ज #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurNews #JabalpurHorsesDeath #MpNews #JabalpurPolice #Fir #SubahSamachar