लोगों की आदत में सफाई को शामिल करना अभियान का उद्देश्य : डीसी
रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने बुधवार की सुबह करीब चार किलोमीटर शहर के कंटेनर डिपो से बाईपास रोड होते हुए राजेश पायलेट चौक, आंबेडकर चौक-बस स्टैंड रोड, बावल चौक से होते हुए ब्रास मार्केट के पीछे पार्क से बड़ा तालाब तक पहुंचे।इस दौरान उक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़कों की हालत, नालों की सफाई व्यवस्था तथा इस क्षेत्र के सौंदर्यकरण व सुधारीकरण की दिशा में कैसे कदम उठाए जाएं इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने पैदल निरीक्षण के दौरान नालों पर रखे टूटे हुए स्लैब को तुरंत हटाने सहित नालों में गंदगी को निकालकर सफाई करते हुए जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के आदेश मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिए। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की स्वच्छता की पहल में रेवाड़ी बनेगा सहभागी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव जिस प्रकार आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत स्वच्छता को लेकर लोगों में सफाई रखने की जागृति पैदा कर रहे हैं उसमें प्रशासन सहित रेवाड़ी का हर शख्स अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए उत्साहित है। डीसी ने कहा कि सभी विभाग, सभी एसोसिएशन, सभी पार्षद सहित अन्य गणमान्य लोग आमजन को साथ लेकर मिलकर सफाई अभियान को मूर्त रूप देने में अपनी सक्रियता रखेंगे तो रेवाड़ी शहरी क्षेत्र निश्चित तौर पर जल्द स्वच्छता का उदाहरण पेश करेगा।हमारे बच्चे बनेंगे स्वच्छता दूतडीसी ने कहा कि जिला के शिक्षण संस्थान के बच्चे म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम में स्वच्छता दूत की भूमिका निभाएंगे। इसके लिए शिक्षण संस्थान से अभिभावकों के लिए जागरूक संदेश लेकर बच्चे अपने घरों में पहुंचेंगे और अभिभावकों को यह संकल्प दिलाएंगे कि हमें अपने घर का कूड़ा कहीं बाहर न फैंककर बल्कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाडिय़ों में ही डालना है। यह रहे मौजूद :डीसी द्वारा पैदल निरीक्षण के दौरान एडीसी राहुल मोदी, डीएमसी ब्रह्म प्रकाश, सीटीएम जितेंद्र कुमार, ईओ एचएसवीपी दीपक घनघस, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन सतेंद्र श्योराण, नगर परिषद एक्सईएन अंकित वशिष्ठ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:15 IST
लोगों की आदत में सफाई को शामिल करना अभियान का उद्देश्य : डीसी #News #SubahSamachar