Panchkula News: निलंबित एआईजी आशीष कपूर का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

महिला से थाने में मारपीट मामले की सीबीआई जांच की मांग मौके पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई न होने का आरोप अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। पीड़ित महिला से थाने में मारपीट मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। पीड़ित महिला का आरोप कि इस मामले में सिर्फ आशीष कपूर को ही नामजद किया गया है, जबकि मारपीट के दौरान वहां कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महिला का आरोप है कि इस मामले में पंजाब पुलिस अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है जबकि फोरेंसिक सबूतों से साफ है कि वहां और चार पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार से उस मामले में अब तक की गई जांच और कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब कर ली है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे एक फर्जी मामले में फंसा कर पैसे मांगे गए थे। उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया और वहां आशीष कपूर ने खुद कई पुलिस अधिकारियों के सामने मारपीट की थी। इसका वीडियो 2023 में जब हाईकोर्ट में पेश किया गया तो हाईकोर्ट ने ही इसे बेहद ही गंभीर करार करार देते हुए आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। आशीष कपूर द्वारा थाने में महिला से मारपीट का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। इस मामले में 17 जुलाई 2023 को जीरकपुर थाने में मामला दर्ज कर किया गया था, लेकिन सिर्फ आशीष कपूर को ही नामजद किया गया था। वीडियो की फोरेंसिक जांच में सामने आया था कि वहां और भी पुलिस अधिकारी मौजूद थे, जो महिला को कह रहे थे कि पैसे तो देने ही पड़ेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: निलंबित एआईजी आशीष कपूर का मामला पहुंचा हाईकोर्ट #TheCaseOfSuspendedAIGAshishKapoorReachedTheHighCourt #SubahSamachar