Mandi News: भूमि की खरीद-बिक्री, व्यापार लाइसेंस और तहबाजारी की फीस तय करेगा निगम
आज होगी नगर निगम के हाउस की बैठक, एजेंडे में 30 मुद्दों को लेकर की जाएगी चर्चासंवाद न्यूज एजेंसी मंडी। नगर निगम मंडी शहर में मकान के लिए भूमि के क्रय-विक्रय की फीस में बढ़ोतरी कर सकता है। इसके साथ शहर में व्यापार लाइसेंस की सालाना फीस और मेले तथा त्योहार के दौरान तहबाजारी फीस भी तय सकता है। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को होने वाली हाउस की बैठक में 30 पर चर्चा की जाएगी। निगम ने साधारण बैठक को लेकर कार्यसूची तैयार कर ली है। कार्यसूची के तहत गृह कर बिलों में 10 फीसदी छूट न देने और नगर निगम मंडी को ओडीएफ प्लस और कचरा मुक्त शहर घोषित करने पर मंथन किया जाएगा। इसके साथ मंडी शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कला परियोजना, 5 वार्डों में सफाई टेंडर देने और सेनिटरी पैड मशीन लेने के बारे में विमर्श किया जाएगा। नगर निगम मंडी के घर-घर कूड़ा संग्रहण एवं निपटान उपनियम-2022 में संशोधन करने, स्वच्छता उपयोगकर्ता शुल्क, अपशिष्ट जनरेटर सर्वेक्षण और अनुभाग में निहित तर्ज पर ही परिसर का निरीक्षण करने की शक्तियां देने पर भी बहस की जाएगी। निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि साधारण बैठक को लेकर कार्यसूची तैयार कर ली गई है।बॉक्सपार्षदों ने दिए अपने एजेंडेपैलेस कॉलोनी-1 के पार्षद हरदीप सिंह ने राम मंदिर के पास हुए नुकसान और नाले में आई मिट्टी उठाने और नाले का चैनेलाइजेशन करने, अन्य वार्डों की तर्ज पर पैलेस में कम हुए विकासात्मक कार्यों में खर्च हुई धनराशि पर चर्चा आदि की मांग रखी है।पैलेस कॉलोनी-2 की पार्षद सुमन ठाकुर ने निगम कार्यालय में पार्षदों के बैठने बारे, इंदिरा मार्केट की दुकानों की जानकारी पर चर्चा की मांग रखी है।बैहना वार्ड के पार्षद कृष्ण भानू ने वार्ड में स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत किस 2 वार्ड में धनराशि खर्च की है पर चर्चा की मांग रखी है।---दोहंधी की पार्षद अंजय कुमारी ने वार्ड में विज्ञापन के स्थान को बदलने, आंबेडकर भवन मुहाल दौहदी में बनाने पर चर्चा की मांग की है।--- मनोनीत पार्षद नितिन भाटिया ने लक्ष्मी नारायण मंदिर के चारों तरफ टाइलें और गांधी मार्किट की छत की मरम्मत के बारे चर्चा की मांग की है।---
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 19:40 IST
Mandi News: भूमि की खरीद-बिक्री, व्यापार लाइसेंस और तहबाजारी की फीस तय करेगा निगम #TheCorporationWillDecideTheFeesForPurchaseAndSaleOfLand #BusinessLicenseAndSubmarketing. #SubahSamachar