जानबूझ कर विस्थापितों को उलझाया जा रहा : कौंडल
जवाली (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश पौंग बांध विस्थापित समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक विश्राम गृह जवाली में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एमएल कौंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर आगामी रणनीति तैयार की गई।एमएल कौंडल ने बताया कि राजस्थान में विस्थापितों को ऐसी जगह जमीन दी जा रही है जहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पहले श्रीगंगानगर में सुविधायुक्त जमीन देने का एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन अब दूरदराज और बीएसएफ की अनुमति वाली जगह जमीन देकर विस्थापितों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों ने अपने अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें या तो एग्रीमेंट अनुसार जमीन दी जाए या वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। कोर्ट ने इस मामले में प्रश्नावली मांगी है, जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। बैठक में प्यारे लाल, बिशंभर सिंह, मुलख राज, रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 18:08 IST
जानबूझ कर विस्थापितों को उलझाया जा रहा : कौंडल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar