Panipat News: दशहरा महोत्सव में आगरा से आएंगे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले

फोटो- 2श्रीराम दशहरा कमेटी,बरसत रोड की हुई बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। श्रीराम दशहरा कमेटी द्वारा बरसत रोड स्थित कार्यालय में प्रधान भीम सचदेवा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आगामी दशहरा उत्सव को भव्य एवं समृद्ध तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। दशहरा महोत्सव के लिए आगरा से रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले तैयार होकर आएंगे।महासचिव सुभाष गुलाटी ने बताया कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव दो अक्टूबर को यमुना एनक्लेव गेट नंबर-एक के सामने स्थित विशाल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में नगर निगम से संपर्क कर क्षेत्र के सभी रास्तों की मरम्मत करवाई जाए, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के लिए मुख्यातिथियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले आगरा के कारीगरों द्वारा तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर उपप्रधान सुभाष बठला, भूषण मदान, हरबंस आनंद उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दशहरा महोत्सव में आगरा से आएंगे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले #TheEffigiesOfRaavan #MeghnadAndKumbhakaranWillComeFromAgra #SubahSamachar