Hamirpur (Himachal) News: मकर संक्रांति पर लोगों ने अवाहदेवी मंदिर में लिया आशीर्वाद

अवाहदेवी (हमीरपुर)। मकर संक्रांति पर टौणीदेवी तहसील के तहत अवाहदेवी माता के मंदिर में शनिवार को ऐतिहासिक मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे। कंपकंपाती ठंड में भी माता के दर्शन के लिए लोगों का उत्साह बरकरार रहा। लोगों ने शीश नवाकर माता का आशीर्वाद लिया और मेले में दैनिक उपयोग की चीजों की जमकर खरीदारी की। जलेबी-पकौड़े और चने की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। मेले में मनोरंजन के लिए हिंडोले और बच्चों को खेलकूद के लिए स्टाल लगे हुए थे। मेले के दौरान वाहन चालकों को दिन भर जाम से जूझना पड़ा। लेकिन, मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने यातायात को सुचारु रखा। शाम पांच बजे तक मेला देखने वालों का हुजूम उमड़ा रहा। उसके बाद मेले में भीड़ कम हुई। यह मेला हर वर्ष लोहड़ी के उपलक्ष्य पर मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है। यह परंपरा करीब 500 वर्ष पुरानी है। व्यवसायी चुनी लाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, अजीत सिंह, कृष्ण चंद, यशवंत सिंह, राकेश कुमार, चमन लाल, राजेश शर्मा, देशराज आदि ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में भी लोग भारी तादाद में मेले में पहुंचे और खूब खरीदारी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: मकर संक्रांति पर लोगों ने अवाहदेवी मंदिर में लिया आशीर्वाद #MakerSankrantyNews. #SubahSamachar