Republic Day Indore: इंदौर के जोश-जुनून से दोगुना हो गया गणतंत्र दिवस का उत्साह
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज अपार उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभूतपूर्व उत्साह के बीच 14 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था। समारोह में 14 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मंत्री सिलावट ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। समारोह में 14 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। समारोह में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जयसिंह तौमर ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार श्री विवेक परमार कर रहे थे। इस अवसर पर बीएसएफ, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रहवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, ट्रॉफिक पुलिस, स्काउट, गाइड, एसपीसी प्लाटून, शौर्या दल द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया। जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई नयनाभिराम झांकियां मारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झांकियांनिकाली गई। इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये नवाचार शहरी आवास और सीएनजी प्लांट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन हब एंड स्पोक, आईडीए द्वारा पधारो म्हारो घर, शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राईज स्कूल योजना, जिला पंचायत द्वारा आदर्श अमृत सरोवर योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जननायक क्रांतिवीर टंट्या मामा के व्यक्तित्व एवं कृत्तित्व, केंद्रीय जेल द्वारा जेलों का नया दौर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम-स्टार्टअप नीति 2022, आनंद विभाग द्वारा नेकी की दीवार, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, महिला बाल विकास विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर, वनमण्डलाधिकार विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण, संवर्धन एवं वन सुरक्षा, सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा आजादी के नायकों पर आधारित झांकियां शामिल हैं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुयी प्रस्तुतियां समारोह के दौरान सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक व्यायाम (पीटी) की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। इसके अलावा समारोह में सात स्कूलों के साढ़े पांच सौ से अधिक विद्यार्थी देश-भक्ति, खेलकूद, संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इनमें शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के विद्यार्थी भारत के विविध राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए नृत्य करेंगे। इसी तरह माँ उमिया पाटीदार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे देश के वीरों के शौर्य एवं पराक्रम, शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर इंदौर की बालिकाओं द्वारा नए भारत के विविध रंगों, सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी के बच्चों द्वारा भारत के विविध आयामों, गरिमा विद्या विहार के बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागीरथपुरा के बच्चों द्वारा भारतीय सैनिकों के शौर्य पर आधारित नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गयी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 14:55 IST
Republic Day Indore: इंदौर के जोश-जुनून से दोगुना हो गया गणतंत्र दिवस का उत्साह #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #SubahSamachar