Sonipat News: मशीन का एक्सपोजर हुआ खराब, नहीं हो सके एक्स-रे

सोनीपत। नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन का एक्सपोजर खराब होने के कारण मंगलवार को एक्स-रे नहीं किए जा सके। इससे एक्स-रे कराने पहुंचे मरीजों को परेशानी हुई। एक्स-रे मशीन बंद होने के कारण उन्हें वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।जिला नागरिक अस्पताल में एक्स-रे मशीन में बार-बार खराबी आ रही है। इसकी वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद उनकी परेशानी को दूर नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को एक्स-रे मशीन का एक्सपोजर ठीक से काम नहीं कर रहा था। रेडियोलॉजी अधिकारियों ने एक्सपोजर ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन मशीन को चालू नहीं कर सके। एक्स-रे मशीन का एक्सपोजर खराब होने के कारण मरीजों के एक्स-रे नहीं किए जा सके। इसके खराब होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दे दी गई है। - राजेश दहिया, सीनियर रेडियोलॉजी अधिकारी, जिला नागरिक अस्पताल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat News: मशीन का एक्सपोजर हुआ खराब, नहीं हो सके एक्स-रे #TheExposureOfTheMachineGotSpoiled #X-raysCouldNotBeDone #SubahSamachar