ऊना को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाना लक्ष्य : उपायुक्त
संतुलित व पौष्टिक आहार पर दिया बल संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव संतुलित और पौष्टिक आहार पर टिकी होती है। हर व्यक्ति को अपने खानपान के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि शारीरिक और मानसिक विकास समान रूप से हो सके। ऊना जिले को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आयोजित पोषण माह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच उपायुक्त ने उक्त बातें कही। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता के लिए अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य दोनों आवश्यक हैं। जंक फूड बच्चों की सेहत के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान भाषण, कविता पाठ, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। भाषण में फरहान ने प्रथम, महेश्वर धीमान ने द्वितीय और प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ में संजना ने प्रथम, राधिका ने द्वितीय और कृषक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रवेश, नितिन और सुनील ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किए। रंगोली प्रतियोगिता (प्राथमिक विंग) में कृष्ण, मनीषा और तानिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:57 IST
ऊना को स्वस्थ समाज का मॉडल बनाना लक्ष्य : उपायुक्त #TheGoalIsToMakeUnaAModelOfAHealthySociety:DeputyCommissioner #SubahSamachar