Una News: जनकौर स्कूल में बताए नशे के दुष्प्रभाव
नारी (ऊना)। राजकीय उच्च विद्यालय जनकौर में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त प्रवक्ता सतीश शर्मा ने शिरकत की। सतीश शर्मा ने बताया कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे किसी भी युवा का भविष्य बुरी तरह बर्बाद होता है। कहा कि नशे की बर्बादी में अकेला युवा ही नहीं बल्कि उसका परिवार भी जलता है। स्कूल प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा और स्टाफ सदस्य भी इस मौके मौजूद रहे। मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में बताई गई बातें विद्यार्थियों को अमल में लानी चाहिए, तभी अच्छे भविष्य का निर्माण संभव है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 16:36 IST
Una News: जनकौर स्कूल में बताए नशे के दुष्प्रभाव #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar