Damoh News: 'विप्र समाज हमारे लिए आस्था का केंद्र',दमोह में बोले मोंटी रैकवार; सामाजिक समरसता का दिया संदेश

दमोह में मांझी समाज ने भवानी प्रसाद रैकवार की श्रद्धांजलि सभा के दौरान ब्राह्मणों के पैर धोकर एक सामाजिक संदेश दिया। अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमारी आस्था का केंद्र हैं। श्रद्धांजलि सभा में युवा मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व युवा सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार, संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया और अन्य नेताओं ने 51 ब्राह्मणों के पैर धोए। इस अवसर पर मोंटी रैकवार ने कहा कि विप्र समाज हमारे लिए आस्था का केंद्र बिंदु है। जब घर में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं तो विद्वान पंडितों द्वारा ही संपन्न कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि आज कुछ वर्ग विशेष समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, जबकि हमारे दादा-दादी हमेशा पंडितों को पूज्यनीय मानते थे। मोंटी रैकवार ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को भी ब्राह्मणों के पैर धोते और उनके जल का आचमन करते देखा है। आज मांझी समाज ने भी इसी परंपरा का पालन किया। उन्होंने कहा कि भवानी प्रसाद रैकवार हमेशा समाजों को जोड़ने का कार्य करते थे। उनकी श्रद्धांजलि सभा में मांझी समाज ने समाज को जोड़ने का संदेश देश और दुनिया को दिया। भवानी प्रसाद रैकवार के निधन से दमोह के मांझी समाज को गहरी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। ये भी पढ़ें-Cough Syrup: बच्चों की मौत के पीछे श्रीसन फार्मा का बड़ा फर्जीवाड़ा, SIT जांच में केमिकल एनालिस्ट ने खोले राज संभागीय अध्यक्ष राकेश धुरिया ने कहा कि हमारी समाज सदियों से ब्राह्मणों का सम्मान करती आई है। आज के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मांझी समाज ने अपनी पुरानी परंपरा का पालन किया। इस दौरान राकेश धुरिया, पैलू रैकवार, मोंटी रैकवार, मदन रैकवार, विजय रैकवार, लल्ला रैकवार, गोपाल रैकवार, प्रीतम रैकवार, गगन रैकवार और पवन रैकवार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। बता दें कि दमोह के सतरिया गांव में हाल ही में विवाद की स्थिति बनी हुई थी। मांझी समाज द्वारा यह पहल एक सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए विवाद को समाप्त करने का प्रयास मानी जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 09:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: 'विप्र समाज हमारे लिए आस्था का केंद्र',दमोह में बोले मोंटी रैकवार; सामाजिक समरसता का दिया संदेश #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #Mp #ManjhiCommunity #Raikwar #TributeMeeting #SubahSamachar