J K: नाराज प्रेमिका से खुला आतंकी नेटवर्क! सीएम के बयान पर छिड़ी सियासी बहस, महबूबा और लोन ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के एक कार्यक्रम में सफेदपोश आतंक नेटवर्क के उजागर होने के पीछे एक नाराज प्रेमिका का जिक्र करने पर बहस छिड़ गई है। जहां पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पढ़े-लिखे युवाओं की मानसिकता पर चिंता जताई है, वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री की बात पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को एक समिट में आयोजित कार्यक्रम में गिरफ्तारियों की शुरुआती कड़ी के बारे में बताया था। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। उन्होंने कहा वह क्या कहना चाह रहे हैं, यह साफ नहीं है। उनकी इस टिप्पणी से घृणा फैल सकती है। उनकी यह बात किसी भी रूप में प्रिय नहीं हो सकती है। सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री के समिट में दिए बयान को भी ट्वीट किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 11:33 IST
J K: नाराज प्रेमिका से खुला आतंकी नेटवर्क! सीएम के बयान पर छिड़ी सियासी बहस, महबूबा और लोन ने जताई नाराजगी #CityStates #Jammu #OmarAbdullah #AngryGirlfriendCase #TerrorNetworkExposed #JammuAndKashmirPolitics #MehboobaMuftiReaction #SajjadLoneStatement #DrMuzammilGanaiArrested #SubahSamachar
