महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का किया जाए भुगतान : जगदीश

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कल्याणकारी संघ जिला इकाई हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शनिवार को पुलिस लाइन हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन जगदीश चंद शर्मा ने की। बैठक में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। चेयरमैन जगदीश चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2016 से 2022 तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का किसी प्रकार का अभी तक लाभ नहीं दिया गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। प्रदेश सरकारी की ओर से इस लाभ को तुरंत दिया जाना चाहिए। महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का भुगतान किया जाए और एरियर की एकमुश्त अदायगी की जाए। वहीं सेना की कैंटीनों की तर्ज पर पुलिस कैंटीन में गाड़ियां तथा शराब मिलने के बारे में भी प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सरकार से इस मुद्दे को उठाने पर चर्चा की गई। इस दौरान एसपी भगत सिंह, प्रेस सचिव रमेश जरियाल, सतपाल कौशल, बलवीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महंगाई भत्ते की बकाया किस्तों का किया जाए भुगतान : जगदीश #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar