Tumko Meri Kasam: उदयपुर में 'तुमको मेरी कसम' का भव्य प्रीमियर, अनुपम खेर ने शेयर कीं झलकियां, बोले- शुक्रिया
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का हाल ही में झीलों के शहर उदयपुर में भव्य प्रीमियर हुआ। इस दौरान फिल्म के सितारे उपस्थित रहे। उदयपर में फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिल्म के प्रीमियर के दौरान की झलक फैंस से साझा की है। उन्होंने उदयपुर का शुक्रिया अदा किया है। यह खबर भी पढें: L2 Empuraan:टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया मोहनलाल की फिल्म का प्रोमो, खुशी से झूम उठे फैंस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 11:27 IST
Tumko Meri Kasam: उदयपुर में 'तुमको मेरी कसम' का भव्य प्रीमियर, अनुपम खेर ने शेयर कीं झलकियां, बोले- शुक्रिया #Bollywood #National #TumkoMeriKasam #SubahSamachar