परियोजनाओं का सवा दो साल बाद भी नहीं हुआ लोकार्पण : सत्ती
काॅलेज, बाल स्कूल और सनौली के अधूरे पड़े कमरों का मसला उठायासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो साल से रुके हुए विकास कार्यों सहित कई मुद्दे बुधवार को विधानसभा सदन में उठाए। विधायक ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय समुचित बजट उपलब्ध करवा पूर्ण की गई परियोजनाओं का वर्तमान सरकार सवा दो साल बाद भी लोकार्पण नहीं कर पाई है। जिला मुख्यालय के स्नातकोत्तर महाविद्यालय का भवन, शहर के ही बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भवन और सनौली विद्यालय के अधूरे पड़े कमरों का मसला भी उन्होंने उठाया। कहा कि शहर के बाल विद्यालय के छात्रों को भवन होने के बावजूद बाहर बैठकर पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि जिला भर में कानून व्यवस्था की हालत इतनी पतली हो चुकी है कि पुलिस भी अपराधियों पर हाथ डालने से घबरा रही है। किसी की आंखों में मिर्ची झोंक कर लूटा जा रहा है तो किसी को चाकू की नोक पर डकैती का शिकार बनाया जा रहा है लेकिन पुलिस वाहनों के चालान करके लोगों की जेब खाली करने और सरकार की ऐश परस्ती के लिए पैसा जुटाने का काम कर रही है। उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में खनन माफिया इस कदर बेलगाम हो चुका है कि संतोषगढ़, नंगड़ा और फतेहपुर के कुछ खनन माफिया पुलिस के संरक्षण में अपने काले कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। विधायक ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है। लगातार हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। विधायक ने कहा कि चिट्टे की समस्या ऊना जिले में किसी से छिपी नहीं है। सरकार केवल मात्र लोगों का ध्यान खुद से हटाने के चक्कर में बिना मतलब पुलिस की पीठ थपथपाने में लगी है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार अपने ही नियुक्त किए अधिकारियों और कर्मचारियों पर छापेमारी भी करवा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आंखें खोलकर ऊना जिले का हाल देखना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:27 IST
परियोजनाओं का सवा दो साल बाद भी नहीं हुआ लोकार्पण : सत्ती #TheProjectsHaveNotBeenInauguratedEvenAfterTwoAndAQuarterYears:Satti #SubahSamachar