Gurugram News: इफ्को चौक से महाबीर चौक तक सड़क हाेगी सिक्स लेन
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इफ्को चौक से महाबीर चौक तक एमजी रोड को सिक्स लेन करने की योजना है। इसके लिए डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित इफ्को चौक से महाबीर चौक तक एमजी रोड कई जगहों पर टूटी हुई है। हालांकि, जीएमडीए ने पैचवर्क करा दिया है। जीएमडीए सड़क का जीर्णोद्धार करना चाहता है। इसके लिए जीएमडीए ने हाल में सुखराली गांव में सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जों को हटवाया था। यहां पर अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई थी और जाम लग रहा था। योजना के अनुसार जीएमडीए ने करीब तीन किलोमीटर सड़क को पुनर्निर्माण कराने जा रहा है। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि दिल्ली बार्डर से इफ्को चौक पर एमजी रोड सही है। इफ्को चौक से महाबीर चौक तक जीर्णोद्धार कराया जाना है। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर ग्रीन बेल्ट को भी ठीक किया जाएगा। इसी रोड पर आईटीआई और गर्ल्स काॅलेज है। ऐसे में फुटपाथ के साथ जल भराव की समस्या दूर करने के लिए ड्रेनेज का निर्माण होगा। जीएमडीए की योजना है कि इसी के साथ भूतेश्वर मंदिर से बसई तक सड़क का भी कार्य शुरू कराया जाए। इसके लिए भी इंजीनियरिंग विंग की ओर से कदम उठाए जा रहे है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:28 IST
Gurugram News: इफ्को चौक से महाबीर चौक तक सड़क हाेगी सिक्स लेन #TheRoadFromIFFCOChowkToMahavirChowkWillBeSixLane. #SubahSamachar